
मिश्रिख
भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति द्वारा मिश्रिख क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे डेंगू मरीजों की विकट होती जा रही समस्या को लेकर, माननीय मुख्यमंत्री महोदय को प्रेषित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मिश्रित अजय त्रिपाठी को दिया गया समिति द्वारा बताया गया कि
मिश्रिख के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में वर्तमान समय में डेंगू, मलेरिया बुखार का संक्रमण तेजी से फैल रहा है
स्वास्थ्य विभाग की शिथिल तथा लापरवाही पूर्ण कार्य शैली के कारण ग्रामीण तथा नगर क्षेत्र में ना तो नियमित दवा ,ब्लीचिंग का छिड़काव हो पा रहा है और न ही फागिंग की व्यवस्था हो पा रही है क्षेत्र में जल भराव तथा गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं इस कारण लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं
समिति ने पांच सूत्रीय मांगपत्र के साथ बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आशा बहू के माध्यम से पर्याप्त दवा ,ब्लीचिंग का छिड़काव भौतिक तथा स्थलीय सत्यापन के साथ किया जाए ,
और ग्रामीण प्रभावित क्षेत्रों , तथा नैमिष मिश्रिख नगर के मोहल्लों में विशेष अभियान चलाकर फागिंग तथा नालियों में दवा का छिड़काव किया जाए तहसील परिसर में नियमित फागिंग , दवा ,ब्लीचिंग का छिड़काव हो ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मियों तथा ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करते हुए नियमित दवा का छिड़काव किया जाए तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर रक्त परीक्षण की जांच एवं इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए
समिति के जिला उपाध्यक्ष सुधीर शुक्ल राना,राजेंद्र अवस्थी,सतेंद्र शुक्ल,अजय पांडेय,आनंद यादव,ठाकुरप्रसाद अर्कवंशी, आरडी वर्मा,बबलू जब्बार,जय प्रकाश शुक्ला,संजय रन्नू,ध्रुव तिवारी,
आदि लोग उपस्थित रहे