
सहारनपुर। गागलहेड़ी की प्रमुख शिक्षण संस्था लार्ड कृष्णा इन्टरनेशनल एकेडमी में आयोजित यातायात जागरूकता गोष्ठी मे छात्र-छात्राओ को यातायात के नियमों का पाठ पढाकर स्वयं व अभिभावको से यातायात के नियमो का पालन करने की शपथ दिलायी गयी।
गागलहेडी स्थित लार्ड कृष्णा इन्टरनेशनल एकेडमी मे आयोजित गोष्ठी का शुभारम्भ एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, सीओ,सदर अभितेष सिह, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान, यातायात प्रभारी सुधीर कुमार, संस्थापक नरेन्द्र यादव, प्रधानाचार्या प्रतिभा यादव, श्रीकृष्ण इन्टर कालेज की प्रधानाचार्या सत्यवती यादव व निदेशक आदित्य यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए *एस.पी.ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा* ने कहा कि यातायात के नियमो का पालन करके ही सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि देश मे प्रति घंटा लगभग 18 व्यक्ति सडक दुर्घटनाओ मे मौत का शिकार बनते है जबकि इसके विपरीत हत्याओ का आंकडा कम है। उन्होंने छात्र छात्राओ से स्वयं यातायात नियमों का पालन करने के साथ अभिभावको को भी प्रेरित करने का आह्वान किया।
*सी.ओ.सदर अभितेष सिंह* ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके पीछे पूरा परिवार परेशान हो जाता है उन्होंने कहा कि इस तरह की परिस्थितियो से बचाव के लिए यातायात के नियमो का पालन जरुरी है, उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की, ताकि दुर्घटना के समय बचाव हो सके।
*प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान* ने कहा कि बच्चो को अपने अभिभावको से मोबाइल या वाहन लेने की जिद्द करने की बजाय अपना ध्यान पढ़ाई पर केन्द्रित करना चाहिए ताकि वह अपना लक्ष्य हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि कामयाबी मिलने पर स्वयं अपने सपने साकार कर सकेंगे।
*संस्थापक नरेन्द्र यादव* ने सभी अतिथियो का आभार जताते हुए बच्चो से यातायात के नियमो को अपनाने की अपील की।
तत्पश्चात एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा द्वारा बच्चो को यातायात के नियमों के पालन की शपथ दिलायी गई। इस दौरान लवी, आर्यन, अजहर, सूर्या द्वारा यातायात पर आधारित बनाए गए माडल सराहे गये।
गोष्ठी मे रम्शा खान, मीना, प्रीति शर्मा, पिंकी, अमोघ, अभिषेक, सुशांत सहगल, आशीष, राकेश धीमान, रवि, गौरव आदि मौजूद रहे। गोष्ठी का संचालन कुलवीर सिंह व गौरव मित्तल ने संयुक्त से किया।