
बदलापुर/जौनपुर ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
बैदौली फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड केयर ओमप्रकाश बाबा दुबे बदलापुर बैरौली के द्वारा
प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच बदलापुर में सरयू रेस्टोरेंट पर विधायक द्वारा 25 रुपए किलो प्याज का वितरण किया जा रहा है जिससे बदलापुर की आम जनता प्याज की महंगाई से कुछ राहत महसूस कर रही है विधायक द्वारा समय समय पर ऐसे ही कई जन हित कार्य किए जाते है और भी समाज के लिए राहत कार्य किया जाएगा।
खबर लिखते समय एक पिकअप प्याज बिक चुकी थी और दूसरी पिकअप प्याज बिक रही थी।