
संवाददाता
महमूदाबाद, सीतापुर
स्काउटिंग शिक्षा विद्यार्थियों में स्वावलंबन व अनुशासन के साथ देश प्रेम की भावना का विकास करता है। स्काउट गाइड मन, क्रम व वचन से शुद्ध होते हैं। वह सेवा भावी, परोपकारी और हृदय से भलाई के कार्य करने वाले कहे जाते हैं। स्काउट व गाइडिंग का मिशन युवा लोगों की शिक्षा में योगदान करना है ताकि एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण करने में सहायता मिल सके।
उक्त बातें सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने आशुतोष बृज मोहन लाल वाजपेयी मेमोरियल कॉलेज में त्रिदिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा की विद्यार्थी राष्ट्र की धरोहर हैं। स्काउट गाइड शिविर प्रशिक्षण से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों में नेतृत्व की क्षमता बढ़ती हैं। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर स्काउट ध्वज की सलामी के साथ हुआ। कॉलेज के डिप्टी मैनेजर आंजनेय आशीष वाजपेयी, वाइस प्रिंसिपल आदर्श जायसवाल सहित स्काउट टीचर फराज अली व क्रीडा प्रभारी पुष्पराज सिंह ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। स्काउट गाइड प्रशिक्षण के लिए आई टीम के सदस्यों नज़ीर मुकबिल, प्रीति मिश्रा, विनय शुक्ल व संजय कुमार ने विद्यार्थियों को स्काउट गाइड के इतिहास पर विस्तृत चर्चा करते हुए स्काउट विशेष ताली, झंडा गीत, ध्वजारोहण, ध्वजावतरण, स्काउट प्रतिज्ञा, विभिन्न प्रकार की गांठे लगाने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
महमूदाबाद, सीतापुर
काव्यकला सेवा संस्थान द्वारा वर्ष 2023 सीतापुर रत्न सम्मान से सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन, पत्रकार, शिक्षाविद व धार्मिक क्षेत्र में रमेश वाजपेयी ‘विरल‘ को 26 नवंबर को सरस्वती शिशु मंदिर मैगलगंज खीरी में सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए काव्यकला सेवा संस्थान के अध्यक्ष अवनीश त्रिवेदी अभय ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक, शिक्षा, कला के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जनपद के एक व्यक्ति को चुनकर सीतापुर रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाता है। वर्ष 2023 में इस सम्मान के लिये रमेश वाजपेयी को सम्मानित किया जाएगा।