
मिश्रित सीतापुर / जेपीआर फाउंडेशन लकड़ियामाऊ द्वारा ब्लाक स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में मिश्रित , नैमिष बेनीगंज , हरदोई , सीतापुर लहरपुर के प्रतिभागियों ने भाग लिया । यह दौड़ प्रतियोगिता आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहे धावकों के उज्जवल भविष्य को लेकर की गई । आयोजित प्रतियोगिता में सीतापुर के अभिषेक प्रथम स्थान , अतुल कश्यप व्दतीय स्थान , लहरपुर से अजय यादव तृतीय स्थान पर रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवींद्र दीक्षित जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ व कार्यक्रम आयोजक मनोज राठौर फौजी ने तीनों विजय प्रतिभागियों की भर्ती हेतु पूर्ण खर्च दिए जाने का ऐलान भी किया है । इस दौड़ प्रतियोगिता में एस एस आर माडर्न स्कूल नैमिषारण्य के प्रबंधक धीरज द्विवेदी , अग्रवाल मोबाइल शाप मिश्रित , मुन्ना गुप्ता इलेक्ट्रानिक शाप मिश्रित ने पूरा सहयोग किया ।