नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर कस्बे के आरबीएसबी सिंह इंटर कालेज मे शनिवार की रात चतुर्थ मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। समिति के सदस्यों ने पूजन के साथ शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में कसमंडा स्टेट के कुंवर दिनकर प्रताप सिंह रहे जागरण समिति के द्वारा कुंवर जी का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया और प्रधानाचार्य राजेश श्रीवास्तव और शिक्षक अशोक सिंह को समिति की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। ‘गणेश वंदना’ से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद गायिका शैफाली द्विवेद्वी, अतुल, सोनी शर्मा और राजन रस्तोगी ने बिगड़े काम बनाती मइया, जो राम को लाए हैं, प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, मीरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, भोले ओ भोले, मइया का चोला है रंगला और अमृत की बरसे बदरिया इत्यादि भजनों की प्रस्तुतियां से माहौल भक्तिमय कर दिया। राधा-कृष्ण द्वारा खेली गई फ़ूलों की होली, मां काली द्वारा महिषासुर वध, शिव पार्वती विवाह इत्यादि सजीव झकियां देख श्रध्दालु मन्त्र मुग्ध हो गए भोर पहर माता तारारानी की कथा एवं आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चे, बूढ़े, नौजवान और महिलाओं के साथ सैकड़ो लोगों के साथ जागरण समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमें मुख्य रूप से पर अनुराग जायसवाल, अमित मिश्रा, बीके दीक्षित, अंशु जायसवाल, विपिन दीक्षित, संदीप निगम , आकाश गुप्ता, पंकज भदौरिया,
अभिषेक गुप्ता, वीके मिश्र, राहुल मिश्रा, अनुभव समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।