रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) का आज 22वां दिन है। दोनों देशों के बीच जंग के 22वें दिन तक सुलह नहीं हो पाई है। यूक्रेन पर चर्चा के लिए गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है। जिसमें यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर चर्चा की जाएगी। बैठक को अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, अल्बानिया, आयरलैंड और नार्वे ने बुलाया है। वहीं, कांग्रेस को पंजाब समेत पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के घर G23 की समूह के नेताओं की बैठक हुई। G-23 समूह के नेताओं की ओर से कहा गया कि भाजपा को चुनौती देने के लिए अच्छा विकल्प जरूरी है, इसलिए कांग्रेस को समान विचारधारा वाले दलों से बातचीत करनी चाहिए। । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के 96वें कामन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में भाग लिया।