
विष्णु सिकरवार
आगरा। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सराहनीय फैसले के आदेशानुसार प्रदेश के अन्दर जितनी भी बेसहारा गौवंश है उनको प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी के नेतृत्व में बेसहारा अवारा रोड़ पर बैठे गौवंश को गौशाला में पहुंचाकर उनकी देखरेख की जावे। इसी के सन्दर्भ में शनिवार को जगनेर के मेवली गांव में बेसहारा गायों को राष्ट्रीय बजरंगदल के गौसेवको के द्वारा एवं पशु चिकित्सालय जगनेर के डा इंद्रजीत आर्य के नेतृत्व ग्राम विकास अधिकारी मेवली ग्राम विकास अधिकारी सरैन्धी ग्राम प्रधान मेवली हितेंद्र परमार व रवि परिहार जिला गौरक्षा प्रमुख राष्ट्रीय बजरंगदल आगरा की पूरी टीम के नेतृत्व में बेसहारा गायों को पकड़कर उनको वाहन में लादकर गौशाला पहुचाया। सभी बजरंगी जन जिसमें लखनवीर परमार जिला मिडिया प्रभारी रामू परमार जिला सुरक्षा प्रमुख मोहित पहलवान हेमराज सिंह पुष्पेन्द्र सिंह हरिओम जादौन आदि लोग मौजूद रहे। तथा ब्रजवासी गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्म दास महाराज ने मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी महाराज का धन्यवाद किया और कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इस प्रतिक्रिया को चालू करे। योगी सरकार और केंद्र सरकार को कोई व्यक्ति की टीम की जरूरत हो तो ब्रजवासी गौ रक्षक सेना निशुल्क सेवा करने के लिए तैयार हैं।