मछलीशहर/जौनपुर ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
मछली शहर विधानसभा के निगोहा बाजार से कूसा रोड जिसकी लंबाई 6 किलोमीटर है लागत 6 करोड चार लाख है ठेकेदार इंजीनियर की मनमानी से 1 वर्षों से बंद पड़ी सड़क जज सिंह अन्ना के आंदोलन से बनाई जा रही है लेकिन यह सड़क पर केवल ईंट का खड़ंजा बिछा था ऊपर से 2 इंची गिट्टी डालकर पीडब्ल्यूडी ने पिच रोड बनाया था इस तकनीक में 2 इंची गिट्टी खींचकर किनारे चौड़ीकरण में डाल दिया गया शेष स्पष्ट पूरा सड़क ईंट का खड़ंजा दिखाई पड़ रहा है ईंट के खड़ंजे पर यह सड़क बनाई जा रही है और कोई भी मानिंद जिला अधिकारी जौनपुर हो चाहे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग लखनऊ एफडीआर तकनीक और उत्तर प्रदेश सरकार इसकी जांच करें और ठेकेदार इंजीनियर और जिम्मेदार समस्त अधिकारियों के ऊपर ठोस कार्यवाही की जाए यह एफडीआई तकनीक 1 किलोमीटर 1 करोड़ की लागत से बनाई जाती है जबकि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 65 लाख में 1 किलोमीटर बनाई जाती है इस तरह इस ठेकेदार इंजीनियर एक्सीएन द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री सरकार और प्रधानमंत्री,प्रधानमंत्री से अपील है कि इस सड़क की जांच कर करके पूरी तरह जिम्मेदार को दंडित किया जाए ।