
विष्णु सिकरवार
आगरा। आगरा में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल द्वारा ‘आई लव आगरा’ सेल्फ़ी पॉइंट से पर्यटकों की सुविधा हेतु पांच होप ऑन होप ऑफ बसों को हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारंभ। अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर इस बस के माध्यम से पर्यटक आगरा के ऐतिहासिक स्मारकों का करेंगे भ्रमण।
ये बसें पूर्णतः इलेक्ट्रिक, जीपीएस युक्त, पांच कैमरे, लाइव ट्रैकिंग ऑन तथा वातानुकूलित है। जिसमें ई टिकटिंग, गाइड, रुट चार्ट डिस्प्ले बोर्ड जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गयीं हैं। इन बसों के रूट भी निर्धारित किये गए हैं।
ताज़महल एवं उसकी परिधि में त्वरित सफ़ाई हेतु पांच क्यूआरटी वाहनों को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा हरी झंडी दिखाई गयी। नगर निगम द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत दर्ज होने के बाद क्यूआरटी टीम मौके पर जाकर तुरंत सफ़ाई कार्य करेगी।