आशा संगिनी होती है नींव का पत्थर- मुख्य चिकित्सा अधिकारी

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आशा संगिनी को नीव का पत्थर कहा इस मौके पर विभाग द्वारा अच्छा कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बताते चले कि जन कल्याण कारी योजनाओं के सफल संचालन में भागीदारों के सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉक्टर नंदन सिंह, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, डीपीएमओ कुलदीप भारद्वाज ,डॉक्टर अभिषेक परिहार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष के दीप प्रज्वलन कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सबसे निचली कड़ी आशा संगिनी नींव का पत्थर होती है, कोविड काल में उनकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही, इसी कड़ी में एएनएम व सी एच ओ भी ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं ,परिवार कल्याण की सरकारी योजनाओं का सही लाभ आम आदमी तक पहुंचा रहे हैं।
छः पुरुषों की नसबंदी कराने वाली आशा संगिनी ममतेश नगला बहरावती का मंच से उत्साह वर्धन किया तथा सभी को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया । कहा कि आयुष्मान कार्ड ,हेल्थ इंडेक्स बढ़ाने व संचारी रोग अभियान के साथ फैमिली प्लानिंग योजना पर भी कार्य करना है।ये जन संख्या नियंत्रण के लिए बहुत जरूरी है। इस मौके पर सबसे पहले केंद्र के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आकाश डागोर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन आशीष चौहान ने किया। कार्यक्रम में डॉक्टर राघवेंद्र सिंह ,डॉक्टर लवानिया, डॉक्टर अमित पांडे ,डॉक्टर पीयूष अग्रवाल, डॉक्टर डीके सिंह, सत्यपाल सिंह ,नबी हुसैन, डॉक्टर आरबी सिंह ,सुरेंद्र उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। समापन पर केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक परिहार ने सभी अगुंतकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: