
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
रेउसा सीतापुर जनपद सीतापुर के थाना रेउसा के ही निवासी सचिन सक्सेना जिसे नौकरी लगवाने के नाम पर विजय यादव पुत्र हरेश यादव निवासी ग्राम महुआ पुरवा मजरा गुरेरा थाना बिसवां रश्मि श्रीवास्तव पत्नी अभिषेक श्रीवास्तव निवासी पुराना सीतापुर ने प्रार्थी से नौकरी लगवाने के नाम पर धीरे-धीरे ₹10000 ऑनलाइन व डेढ़ लाख रुपए नगद ले लिया लगभग धीरे-धीरे डेढ़ वर्ष हो गए हैं तब से लेकर आज तक ना तो नौकरी मिली ना ही पैसा दिया क्योंकि विपक्षी ने कहा था की जिलाधिकारी कार्यालय में कंप्यूटर के पद पर तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा इस प्रकार से उनसे पैसे दिनांक 27 2 2022 को लिया था तब से लेकर आज तक ना ही नौकरी दिलाई और ना ही पैसा दे रहे हैं जबकि प्रार्थी के छाया प्रति कागजात भी अपने पास रखे हुए हैं इस प्रकार से विपक्षीगणों ने धोखाधड़ी की है प्रार्थी ने 02 11 2023 थाना रेउसा मैं प्रार्थना पत्र देकर विपक्षीगडो पर पैसा वापस न देने व विपक्षी के ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत करने की तहरीर दी है इस विषय में जब थाना प्रभारी रेउसा का फोन लगाया गया तो उनका फोन किसी कारणवश नहीं लग पाया इस विषय में रेउसा थाना के जांच अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले को संबंधित थानों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा और जो भी तथ्य पाए जाएंगे उस हिसाब से उचित कार्यवाही की जाएगी।