
विष्णु सिकरवार
आगरा। ग्लैमर लाइव फिल्म्स द्वारा विगत वर्षों की भांति आयोजित ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल – 2023 का उदघाटन जेपी सभागार खंदारी में शुक्रवार, तीन नवंबर को शाम 3.30 बजे किया जा रहा है। इस समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल द्वारा किया जायेगा। अध्यक्षता डॉ. बी. आर.अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति प्रो. आशु रानी करेंगी। इस मौके पर ‘बासन’ फिल्म की स्क्रीनिंग के साथ फिल्मों के प्रदर्शन का भी श्रीगणेश कर दिया जायेगा। यह फिल्म फेस्टिवल पांच नवंबर तक चलेगा। समस्त मीडिया बंधुओं से अनुरोध किया है कि इस उदघाटन समारोह और फिल्म स्क्रीनिंग की कवरेज हेतु तीन नवंबर को अपने प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान के प्रतिनिधि पत्रकार और छायाकार को भेजने की कृपा करें। इस हेतु हम आपके अति आभारी रहेंगे।