जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में चलाए जा रहे निराश्रित गोवंश के शत-प्रतिशत संरक्षण करने के अभियान की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

 

जिलाधिकारी द्वारा जनपद में निराश्रित गौवंश को आश्रय स्थलों/केन्द्रों में संरक्षित करने हेतु दिनांक 01.11.2023 से दिनांक 31.12.2023 चलाए जा रहे 60 दिवसीय विशेष अभियान, की डे टू डे की जा रही है मॉनिटरिंग निराश्रित गोवंश के शत-प्रतिशत संरक्षण प्राप्त करना है लक्ष्य

पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, नगर विकास, पशुधन, राजस्व इत्यादि विभागों के समन्वय से बनाए गए है 15 कैटल कैचर दस्ते, 04 दस्ते नगर निगम द्वारा कुल 19 दस्ते करेंगे कार्य

उक्त कैटल कैचर दस्तों की मॉनिटरिंग हेतु नगर निगम स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बनाया गया है कंट्रोल रूम

निर्माणाधीन,अस्थाई गौ आश्रय स्थल को जल्द पूर्ण करने के दिए कड़े निर्देश, नगर निगम को भी आश्रय स्थल की क्षमता वृद्धि करने तथा निराश्रित गौवंश को संरक्षित करने को किया निर्देशित

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जनपद में निराश्रित गोवंश के शत-प्रतिशत संरक्षण करने के संबंध में चलाए जा रहे विशेष अभियान की प्रगति की समीक्षा हेतु,कैंप कार्यालय स्थित सभा कक्ष में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में दिनांक 01.11.2023 से दिनांक 31.12.2023 तक (60 दिवस का) चलाए जा रहे विशेष अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई, बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, नगर विकास, राजस्व तथा पशुधन विभाग के समन्वय से 19 कैटल कैचर दस्ते बनाए गए हैं जिन्होंने कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।उपरोक्त विभागों के इन दस्तों द्वारा शत-प्रतिशत निराश्रित गोवंश को आश्रय स्थलों में संरक्षित कराये जाने हेतु कार्य प्रगति पर है।उक्त कैटल कैचर दस्तों के समन्वय को नगर निगम स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है,जिलाधिकारी ने सीवीओ को कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर प्रतिदिन की प्रगति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में नगर निगम के 04 दस्तों द्वारा निराश्रित गौवंश को संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। बैठक में जनपद में आंकलित निराश्रित गौ वंश की संख्या के आधार पर अस्थायी गौ आश्रय स्थलों की क्षमता का विस्तार, नए गौ आश्रय स्थलों का निर्माण कराए जाने की भी समीक्षा की गई, जिलाधिकारी ने निराश्रित गौ आश्रय स्थलों को अतिशीघ्र पूर्ण करने तथा नगर निगम को भी क्षमता वृद्धि के साथ नए अस्थाई गौ आश्रय स्थल निर्माण करने के निर्देश दिए। सभी निराश्रित गौ वंश की इयर टैगिंग, डॉक्टर की टीम द्वारा नियमित जांच कराने को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार, सीवीओ एमपी सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें