
जनपद में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सम्बन्धी बीस सदस्यीय,संसदीय स्थायी समिति का भ्रमण कार्यक्रम आठ नवम्बर को है प्रस्तावित
अनुसूचित जाति, जनजाति, समाजकल्याण,अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग इत्यादि विभागों के कार्यों की समीक्षा तथा ऑन स्पॉट अध्ययन हेतु प्रस्तावित है दौरा
विष्णु सिकरवार
आगरा। बुधवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जनपद में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सम्बन्धी बीस सदस्यीय,संसदीय स्थायी समिति का आठ नवंबर को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संसदीय स्थाई समिति के प्रस्तावित दौरे हेतु समस्त तैयारियों को पूर्ण करने, स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा सुविधा हेतु एंबुलेंस तथा डॉक्टरों की टीम, समाज कल्याण विभाग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांग्जन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारियों को विभाग से संबंधित सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने मा० सदस्यों के ठहराव, तथा उन्हें जनपद भ्रमण के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो को सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) सुश्री शैरी, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव,सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।