
विष्णु सिकरवार
आगरा। यातायात माह के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त डॉ. प्रतिंदर सिंह ने जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर और गुब्बारे उड़ाकर किया शुभारंभ।
पुलिस आयुक्त ने यातायात माह और यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया।
यातायात के नियमों का करें पालन। दो पहिया वाहन चालक लगाए हेलमेट और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी, डीसीपी लाइन रवि कुमार, डीसीपी ईस्ट सोमेंद्र मीना, डीपी बेस्ट सनम कुमार, एडिशनल डीसीपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक अरुण चंद्र, एसीपी सैयद अरीव अहमद, एसीपी सुकन्या शर्मा सहित अधिकारी गण रहे मौजूद।