
विष्णु सिकरवार
आगरा। ग्राम प्रधान की उदासीनता के कारण पूरे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है कहीं कूड़े का ठेर लगा है तो कहीं सड़क पर पानी बह रहा है जिसके कारण लोगों का निकलना दूभर हो गया है। ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान से इस बारे में जब शिकायत की जाती है तो प्रधान द्वारा सही जबाब नहीं दिया जाता है। इसी के चलते बुधवार को करभना (मैढया)पर दीपू उपाध्याय की दुकान से सरकारी देशी सराब के ठेका तक ग्रामीणों ने स्वयं कमान संभाली नालियों और सड़कों की सफाई की। इस दौरान मुख्य रूप से रघुबीर सिंह निरंकार यादव शिवम् यादव दिनेश कुमार दीपू पंडित आकाश कुमार प्रमुख थे।