सेठ राम गुलाम पटेल मेमो• इंटर कॉलेज, महमूदाबाद, सीतापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया” राष्ट्रीय एकता दिवस”

 

रिपोर्ट-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर
सेठ रामगुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज, महमूदाबाद, सीतापुर मैं धूमधाम से लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई|
इस अवसर पर सेठ रामगुलाम पटेल मेमोरियल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार, वरिष्ठ ट्रस्ट सदस्य राजेंद्र कौल , वरिष्ठ ट्रस्टी राजेश प्रताप सिंह चौहान, उपाध्यक्ष नरेश चंद्र प्रबंधक डॉ विनीता,चंद्रा चेयरमैन डॉ हरीश चंद्रा अभिभावक कमलेश कुमार, हिमांशु, सतीश कुमार,कौशल कुमार, पवन सिंह, कौशलेंद्र कुमार, ताराचंद, राधेश्याम, राम सिंह उपस्थित रहे|
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन से हुआ |
इस अवसर पर सभी ट्रस्ट सदस्ययों,अभिभावकों,छात्र छात्राओं एवं कॉलेज के समस्त स्टाफ ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली |
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के श्रृंखला में छात्र लवकुश, अभिनव,अनुज,नितिन, आदित्य, शिवा शुक्ला, पवन और प्रमोद ने” सरदार- सरदार तू सरदार कहलाता “…..सॉन्ग पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुतीकरण करके सभी अतिथियों अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं की प्रशंसा प्राप्त की|
कोषाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि मौलिक अधिकार के जनक प्रथम गृहमंत्री व उप प्रधानमंत्री 565 देसी रियासतों को एक सूत्र में पिरोने वाले किसानों के मसीहा लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं|
ट्रस्टी राजेंद्र कौल ने बताया कि भारत की राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक आधुनिक भारत के शिल्पकार महान स्वतंत्रता सेनानी व भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल हमारे आदर्श हैं|
वरिष्ठ ट्रस्ट सदस्य राजेश प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आजाद भारत के पहले गृह मंत्री व उप प्रधानमंत्री थे|
प्रबंधक डॉक्टर विनीता चंद्रा ने बताया कि सरदार पटेल जी ने सभी छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण किया| इतिहास में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं हुआ जिसने इतनी बड़ी संख्या में राज्यों का एकीकरण किया हो|
चेयरमैन डॉ हरिश्चंद्रा ने बताया कि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि कि हम दृढ़ता से किसी उद्देश्य की ओर प्रयास करें तो हम निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकते हैं|
इस अवसर पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार, उप प्रधानाचार्य अश्विनी वर्मा, एनसीसी प्रभारी दुर्गेश कुमार, प्रभारी मनोज छात्र कल्याण एकेडमी, प्रभारी वेदांता मोशन एंड पिक्चर्स,प्रभारी विद्या दया कल्याणम करोति मिशन, प्रभारी रीता चैरिटी चिकित्सा केंद्र सहित सेठ रामगुलाम डिग्री कॉलेज, आईटीआई संस्थान के प्रधानाचार्य, समस्त स्टाफ, छात्र /छात्राएँ उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें