मिश्रित सीतापुर / निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज तहसील के सभागार में 153 विधानसभा क्षेत्र मिश्रित के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडल के साथ एक बैठक का आयोजन कर मतदाता सूची परिवर्धन , अपमार्जन तथा संशोधन प्रक्रिया में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । आयोजित बैठक में मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं के परिवर्धन हेतु विशेष ध्यान दिया जाना 18 से 19 वर्ष मतदाताओं के मत परिवर्धन हेतु महिलाओं को प्राथमिकता देना । मतदाता सूची में परिवर्धन अपामार्जन , संशोधन हेतु बूथ लेवल एजेंट नामित किए जाने पर चर्चा की गई । आयोजित बैठक में दिनांक 11 नवंबर को को दूसरी बैठक आहूत की गई हैं । बैठक में भाजपा प्रतिनिधि भास्कर मिश्रा द्वारा अनुरोध किया गया की समस्त बीएलओ के फोन नंबर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया । बैठक में अवगत कराया गया कि बैठक प्रत्यक शनिवार को आहूत की जाएगी । जिसकी सूचना सभी प्रतिनिधियों को व्हाट्सएप के माध्यम से दे दी जाएगी । इस मौके पर प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी भास्कर मिश्रा , प्रतिनिधि समाजवादी पार्टी विजय कुमार , प्रतिनिधि राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी जगमोहन प्रजापति , प्रतिनिधि आजाद समाज पार्टी , प्रतिनिधि निषाद पार्टी धर्मेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे ।