
मिश्रित सीतापुर / विकासखण्ड मिश्रित में आज जागरण पहल और डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम की नुक्कड़ नाटक की टीम ने नाटक खेल के माध्यम से दस्त की रोक थाम और उपचार के डब्लू एच ओ के 7 सूत्र की विस्तारपूर्वक जानकारी दी । जिसका सुभारंभ एम ओ आई सी डा. श्री आशीष कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया था और सात सूत्रीय नाटक में आशा दीदी और आंगनवाड़ी दीदी और एलजीडी सोमवती सबिता, गुड़िया , शबनम, बबली, कविता के सहयोग से हुआ जो कि ब्लॉक कंसल्टेंट अंकित सिंह की देख रेख में पूरा हुआ और साथ में ओ आर एस काउंटर भी लगाया जिसके माध्यम से ओ आर एस क्यों जरूरी है । और फायदे भी बताए । यह कार्यक्रम मिश्रित , बढैया , वीकासुर ग्रंट में सम्पन्न हुआ । टीम में विकास त्रिपाठी सुब्रत , नीलम निधी राजेश अविनाश आदि शामिल रहे ।