
विष्णु सिकरवार
आगरा। महिला कांग्रेस सेवा दल पश्चिमी (केयूपी) की अध्यक्ष श्रीमती रत्ना शर्मा द्धारा जीवनी मन्डी स्थित भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्द्रा गाॅन्धी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया व आतंक के सामने न झुकने वाली आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। उसके उपरान्त संजय प्लेस शहीद स्मारक पर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया व देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयन्ती मनाई गयी और विचार गोष्ठी मे वक्ताओं ने उनके योगदान को याद किया। इस दौरान शहर काग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अश्वनी जैन, जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सचिन यादव आर. वी. धाकरे, कपूर चन्द्र रावत जी, विकास शर्मा , के.पी.चन्देल जी, ईशू जैन, प्रदीप चौरसिया, धर्मेंद्र बघेल(पूर्व जिला अध्यक्ष सेवादल),सोनू अग्रवाल, संजय पंडित, कैलाश चन्द्र पलवार, प्रकाश शर्मा, गौरव कश्यप, रेखा अग्रवाल, काशिश रमनानी, रीता सिंह, अनुज प्रताप सिंह,एडवोकेट सुमन लता शर्मा सक्सेना, एडवोकेट अक्षय पाराशर, बशीर उल हक (रॉकी समाजसेवी), राजू बघेल आदि लोग मौजूद रहे।