
विष्णु सिकरवार
आगरा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है इसी कड़ी में श्री मोतीलाल इंटर कॉलेज सैया आगरा में विद्यालय के एशोसिएट एनसीसी ऑफिसर जुग्गी लाल वर्मा और प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी दौड़ एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रार्थना सभा पर सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक/शिक्षिका एवं शिक्षणेत्तर बंधुओं को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही एकता शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात सभी छात्र-छात्राओं को फल वितरित किया गया। इस दौरान राकेश कुमार शर्मा, डीपी उपाध्याय, जगमोहन शर्मा, कुसुम यादव, सुरेंद्र कुमार दीक्षित, हरकिशन शर्मा, त्रिलोचन गौतम,रामलाल राम,बृज किशोर शर्मा,सोनी कुमारी सहित शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।