विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

विष्णु सिकरवार
आगरा। सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा अवगत कराया गया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 हेतु बीएलओ का प्रशिक्षण कार्य तहसील एत्मादपुर मुख्यालय पर उप जिला मजिस्ट्रेट रतन वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को आलेख्य प्रकाशन किया गया है। इस सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिनांक 20.10.2023 को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया था तद्कम में मौखिक रूप से सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से समस्त बीएलओ को प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए थे यदि कोई बीएलओ प्रशिक्षित होने से छूट गया हो तो उन्हें प्रत्येक दशा में प्रशिक्षित किया जाना तथा प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को बताया गया कि अर्ह मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन माध्यम से ही फार्म लिए जाएं। उक्त के अतिरिक्त प्रशिक्षण के समय यह भी अवगत कराया गया कि यदि 24 वर्ष की आयु से ऊपर का कोई मतदाता अपने निवास परिवर्तन के संदर्भ में फार्म-6 भरने हेतु सम्बन्धित फार्म की मांग करता है तो इस हेतु फार्म-6 भरने की आवश्यकता नहीं है अपितु यह सुविधा फार्म-8 में उपलब्ध है, जिसका प्रयोग करते हुए नये स्थल की मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते हैं। उक्त के अतिरिक्त प्रशिक्षण के समय यह भी अवगत कराया गया कि निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन करने / मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रतिस्थापन / दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन करने / निवास परिवर्तन हो जाने के संबंध में फार्म 8 भरकर सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराया जासकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें