मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर की समान कार्य, समान बेतन देने व करने की माँग,एक माह में समाधान नहीं हुआ तो दिसम्बर में करेंगे विधनसभा का घेराब : वीरेन्द्र छौंकर

 

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिब बेसिक शिक्षा को ज्ञापन भेजकर वादा याद दिलाते हुए शीघ्र ही शिक्षामित्रों की समस्या समाधान करने की माँग की है। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर विगत 18 अक्टूबर 2023 को प्रदेश भर के शिक्षामित्रों द्वारा राजधानी लखनऊ के इको गार्डन पार्क में भारी संख्या में एकत्रित होकर अधिकार रैली कर समान कार्य समान बेतन की माँग करते हुए चार घण्टा सड़क जाम करने का काम किया था। प्रशासन द्वारा संगठन पदाधिकारियों की वार्ता प्रमुख सचिब बेसिक से कराने के बाद शिक्षामित्र संघ व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के बीच लिखित में हुए समझौता के तहत समस्याओं के समाधान को लेकर शीघ्र ही कमैटी गठित करने के आश्वासन के बाद शिक्षामित्रों ने धरना खत्म किया था। आज एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कमैटी का गठन नहीं किया गया। यदि शासन द्वारा शीघ्र ही कमैटी का गठन कर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो संगठन मजबूर होकर पुनः आगामी दिसम्बर माह में संचालित होने वाले विधानसभा सत्र के समय विधानसभा का घेराब करने को बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: