रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर कच्चे तेल की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ चढ़ाव

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर कच्चे तेल की कीमत इंटरनेशल मार्केट में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ गई है। अमेरिका में ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं लेकिन भारत में दरों की तुलना में वे अभी भी काफी कम हैं। 10 मार्च को एक गैलन पेट्रोल (पेट्रोल) की औसत कीमत $4.31 (लगभग 329 रुपये) थी। इस सप्ताह पेट्रोल की कीमतें 14 वर्षों में उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। 5.05 डॉलर प्रति गैलन की औसत कीमत पर डीजल और भी महंगा है। अमेरिका में रिकॉर्ड स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बावजूद भी भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अधिकांश भारतीय शहरों में पेट्रोल की कीमतें या तो 90 रुपये या 100 रुपये से ऊपर हैं। शनिवार (12 मार्च) को तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे नए रेट जारी कर दिए हैं, जिसमें दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार (12 मार्च) को पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये है। वहीं डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 91.43 रुपये लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.67 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 89.79 रुपये लीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें