पुत्री के मुंडन संस्कार हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन ।

 

मिश्रित सीतापुर / विकासखण्ड मिश्रित की ग्राम पंचायत अटवा में प्रधान प्रतिनिधि की पुत्री अपूर्वी मौर्य के शुभ मुण्डन संस्कार के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत कवित्री अनीता मौर्य की सरस्वती वंदना से हुई l कवि सम्मेलन मे हरदोई से आई स्वाती कुशवाहा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ‘ तुझे ढूंढे निगाहें मैं दिल से याद करती हूं । फतेपुर से आए मनोज कुशवाहा ‘ मधुर ‘ ने अपने ओज रस में ‘औकात मेरी क्या पूछते हो । सुनाकर श्रोताओं के रोंगटे खड़े कर दिए । कानपुर से आई अनीता मौर्य ने ‘ जिस घर में बुजुर्गों का बसेरा नहीं होता
उस घर में खुशियों का सवेरा नहीं होता’ काव्य पाठ किया । लखनऊ के हास्य कवि कृष्ण कुमार मौर्य सरल ने अबकी हमरे गांव की जनता फंसी परी है । बाराबंकी की ओज की कवियत्री ख्याति मौर्य ने न तन के लिए न मन के लिए न सुख संपत्ति वेतन के लिए । एक बार नही सौ बार मरूं ,
यदि मरूं तो अपने वतन के लिए’ अपनी प्रखर राष्ट्रभक्ति पूर्ण रचनाओ से देश भक्ति की सरिता बहायी । हास्य व्यंग की रचनाओं से कवि हरिशंकर मौर्य बिसवां से कवि कौशल किशोर मौर्य संडीला से आकर कविता पाठ कर श्रोताओं को लोट पोट कर दिया । आयोजित कवि सम्मेलन का संचालन साहित्य भूषण से सम्मानित वरिष्ठ कवि कमलेश मौर्य ‘ मृदु ‘ ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता गया प्रसाद मौर्य ने की । इस कार्यक्रम में महेन्द्र मौर्य , कौशलेन्द्र मौर्य , वैजनाथ मौर्य , अनीता मौर्य , राकेश मौर्य दिलीप गुप्ता , डा. प्रमोद मौर्य , प्रदीप मौर्य , राजेश गौतम , कृष्ण कुमार मौर्य , अवधेश मौर्य नितेश मौर्य , अनिल मौर्य , गुड्डू राठौर , सुरेंद्र यादव , पंकज राजवंशी सहित सभी ग्रामवासी उपस्थिति रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें