
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दाधीचि की पावन तपो भूमि के सीता कुंड तीर्थ के उत्तर तट पर स्थित प्राचीन महर्षि बाल्मीकि आश्रम में आज शनिवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाई गई । श्रध्दालुओं ने मंदिर में दीप जलाकर भजन कीर्तन के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए । नोडल अधिकारियों के निर्देश पर संबंधित तहसील क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों ने महर्षि बाल्मीक मंदिरों में पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । तहसील मिश्रित में नवागत तहसीलदार सुश्री शुरभी राय व नायब तहसीलदार गिरीश चंद्र राज , कानूनगो गोपाल जी शुक्ला ने सीता कुंड तीर्थ पर स्थित प्राचीन बाल्मिक आश्रम में पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया । तथा महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके लोक कल्याण की कामना की ।