मिश्रित सीतापुर / प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज 4 के तहत पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के निर्देश पर महिलाओं की सुरक्षा तथा अपराध नियंत्रण को दृष्टि गत रखते हुए आज अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी शुशील कुमार यादव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी , उपनिरीक्षक अनिल कुमार पांडेय , हेड का. राजकुमार सिंह , का. जानेंद्र सिंह , कां. जतिन कुमार ने ग्राम पंचायत डिघिया के मजरा बैरमपुर में दविश देकर 25000 रुपए का इनामिया अभियुक्त अनिल तिवारी उर्फ अनिल्लू पुत्र परशुराम को एक अदद देसी तमंचा 12 बोर मै जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की हैं । गिरफ्तार सुध्दा अभियुक्त बीते 5 वर्षों से धारा 376 , 323 , 506 3( 2) वी एससी एसटी ऐक्ट में वांछित चल रहा था । वर्ष 2018 में अभियुक्त के विरुद्ध 82 / 83 कुर्की की कार्यवाही हेतु आरोप पत्र तैयार किया गया था ।