एसएसपी संजीव सुमन के कुशल एवं प्रभावी मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन प्रभारी संजय कुमार सदैव तत्पर भाव से कानून का राज स्थापित करने के लिए आतुर रहकर अपराधियों पर भारी

कच्चीसडक चौकी प्रभारी अमरेश कुमार व स्टेडियम चौकी प्रभारी जय सिंह नागर व उनकी टीम की पैनी नजर से नही बच पाया 15 हजारी इनामी बदमाश

 

मुज़फ्फरनगर /एसएसपी संजीव सुमन के कुशल प्रभावी मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन प्रभारी संजय कुमार व उनके अधीनस्थ कच्चीसडक चौकी प्रभारी अमरेश कुमार व स्टेडियम चौकी प्रभारी जय सिंह नागर ने हमेशा बहुत ही शानदार कार्यशैली का परिचय दिया और सदैव तत्पर भाव से कानून का राज स्थापित करने के लिए आतुर रहते हैं तथा अपराधियों पर हर लिहाज से भारी रहते हैं।आज भी थानाप्रभारी सिविल लाईन संजय कुमार के नेतृत्व में कच्चीसडक चौकी प्रभारी अमरेश कुमार व स्टेडियम चौकी प्रभारी जय सिंह नागर व उनकी टीम ने एक और घटना का खुलासा करते हुए शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया साथ ही एक चाकू भी बरामद किया तथा वही बताया जा रहा हैं कि पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में करीब डेढ़ दर्जन करीब मुक़दमे दर्ज हैं।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में ईनामी अपराधियों तथा बस/टेम्पो में सामान रुपये/जेवर चोरी जैसी घटनाओ की रोकथाम व बस/टैम्पो में सामान रुपये/जेवर चोरी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुगन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यानारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर रामआशीष यादव व प्र०नि० संजय कुमार सिंह थाना सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में कच्चीसडक चौकी प्रभारी अमरेश कुमार व स्टेडियम चौकी प्रभारी जय सिंह नागर थाना व उनकी टीम के द्वारा बस/टैम्पो मे यात्रियो के सामान / रूपये / जेवर चोरी करने वाला जनपद मुजफ्फरनगर का 15000/- रूपये का ईनामी अभियुक्त अतीक पुत्र फकरुद्दीन निवासी गली न0 5 मौहल्ला श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ को चोरी के 45000/- रुपये एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया हैं।ज्ञात हो कि दिनांक 15.4.23 को वादी मौहम्मद जाहिद पुत्र अब्दुल वहाब नि० हरसुवाडा थाना नजीबाबाद बिजनौर ने तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 15.4.23 को महावीर चौक बस स्टैण्ड पर बस मे अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के बैग में रखे 04 लाख रूपये चोरी कर लिये गये है जिस पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत करते चोरी की घटना का अनावरण करने व अज्ञात अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी गठित टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए शहजाद, मुकीद, सोनू, शहजाद, सुभान अतीक के नाम प्रकाश मे आये अभि0 गण शहजाद, मुकीद, सोनू, शहजाद, सुभान को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है उक्त अभियोग मे अभियुक्त गण से पूछताछ में बताया गया कि हम लोग घेरा बनाकर यात्रियो के सामान रूपये / जेवर चोरी करते है और घटना को अंजाम देकर वापस चले जाते है अतीक पुत्र फकरुद्दीन निवासी गली न० 05 श्याम नगर मेरठ हमारा मास्टर माईड है वही सारी योजना बनाता है अतीक उपरोक्त काफी लम्बे समय से पुलिस की गिरफ्तारी से बचने ले लिए अपने ठिकाने बदल बदल कर छिपता फिर रहा था अभियुक्त अतीक की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु0नगर द्वारा 15000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था आज दिनांक 19.10.23 को सातिर अपराधी अतीक उपरोक्त को महावीर चौक पुल के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी का माल मसरूका 45000/- रूपये व एक चाकू बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पर मु0अ0स0 138/23 धारा 379/411 ipc 4/25 शस्त्र अधि० पंजीकृत है, अभि0 बस/टैम्पो में यात्रा करने वाला यात्रियो के सामान / रूपये / जेवर चोरी करने मे शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर विभिन्न जनपदो मे गम्भीर धाराओ मे अभियोग पंजीकृत है।पकड़े गए अभियुक्त को थाना सिविल लाईन पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: