मानव सेवा समिति के सहयोग से आगरा निवासी परिवार ने बच्चियों के जन्मदिन की खुशी में शारदीय नवरात्रि के मौके पर त्रिवेणी लगवाई
अबोहर
आज शारदीय नवरात्र की शुरुआत पर आगरा निवासी परिवार द्वारा संस्था के सहयोग से नई अनाज मंडी के एरिया में त्रिवेणी लगवाई गई है। हालांकि त्रिवेणी लगवाने का विचार उनकी बेटियों टिनी और मिनी के जन्मदिन पर था, बेटियों का जन्मदिन बीते गुरूवार था, पर परिवार द्वारा जन्मदिन की खुशी में शारदीय नवरात्र के मौके पर त्रिवेणी लगवाने की इच्छा की गई थी। इसलिए उनकी इच्छा के अनुसार संस्था द्वारा नई अनाज मंडी में सड़क किनारे त्रिवेणी (नीम, पीपल, बरगद) लगाई गई है और सुरक्षा के लिए इस पर ट्री गार्ड फिट किया गया है।
मानव सेवा समिति की तरफ से बेटियों सहित सभी पारिवारिक सदस्यों को जन्मदिन और शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं दी जाती हैं और माता रानी से सबके मंगलमय जीवन की प्रार्थना की जाती है।