
ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग बच्चों के खिले चेहरे
मिश्रित सीतापुर / कस्बे मिश्रित के गांधी द्वारा के पास स्थित उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव की अगुवाई में दिव्यांग बच्चों को 175 ट्राई साइकिलों का वितरण किया गया । कार्यक्रम में शामिल ब्लाक क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालयो के 123 दिव्यांग छात्र छात्राओं को उपकरण क्षेत्रीय विधायक द्वारा बांटे गए। सोलह दिव्यागो को टाई साइकिलें दी । अन्य चवालिस दिव्यांगो को व्हील चेयर सहित हीयरिंगएड, ब्रेलीकिट, बेलीस्लेट, स्मार्ट कैन, रोलेटर, सैलीपर आदि उपकरणों का वितरण किया गया। कुछ बच्चों को डबल उपकरण भी दिए गए । दिव्यांगो में क्रमशः रितिका पांडेय , रवि, सत्यम, आदेश, दिव्यांजली, सौरभ, आकाश, गोविंद मिश्रा, विवेक, विनीत, अर्श लाल, मोवजयाद, साहिल, बलवीर जिब्रान आदि दिव्यांग बच्चे मौजूद रहे । उपकरण पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। इस मौके पर अजय भार्गव, प्रमोद गुप्ता, अनूप शुक्ल, अजय पांडेय, विश्व मोहिनी, बुद्धे शरण रावत, रोशन लाल, अनूप कुमार शर्मा, बबीता शुक्ला, मुनेश वर्मा, पूनम अवस्थी, प्रमिला गौतम, अंकित शुक्ला आदि मौजूद रहे।