सतर्कता जागरूकता अभियान
सीतापुर  भारत सरकार के केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक केन्द्रीय कार्यालय में प्रतिवर्ष 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। इसी अनुक्रम में 16 अक्टूबर से 15 नवंबर तक देश में सतर्कता के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में देश के प्रमुख राष्ट्रीयकृत एवं जिले के अग्रणी बैंक इंडियन बैंक अंचल कार्यालय सीतापुर द्वारा अंचल प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक श्री अभिलाषित कौशल जी की अध्यक्षता में आज दिनांक 19-10-2023 को रैली निकालकर जनमानस को भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनहित प्रकटीकरण एवं मुखबिर संरक्षण (PIDPI) के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करना है एवं जनमानस में उनके कर्तव्य निर्वहन में निष्ठा का भाव उत्पन्न करना है। भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।
अंचल प्रमुख श्री अभिलाषित कौशल जी ने कहा कि जब तक देश का प्रत्येक नागरिक सतर्क एवं जागरूक नहीं होगा तब तक भ्रष्टाचार मुक्त सबल राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं है। इस दिशा में प्रत्येक जन को अपनी भूमिका का सफल निर्वहन करना होगा। इस दिशा में PIDPI की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। जहाँ आप किसी भी भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते है। इससे सम्बंधित पत्र सचिव केंद्रीय सतर्कता आयोग को लिखा जायेगा एवं शिकायतकर्ता की पहचान को गोपनीय रखा जाता है।
इस अवसर पर एस०एच०आई0 रिजवी, अनल कुमार, शिशिर चौधरी, रोहित राज आनन्द, सौरभ राय, बृजेश कुमार, डॉ० अंजनी कुमार पाण्डेय, दीक्षा दुबे, सहित कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: