नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कसमंडा सीतापुर महानिदेशक स्कूल शिक्षा के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में ब्लॉक संसाधन केंद्र कसमंडा में टैबलेट वितरण खंड शिक्षा अधिकारी कसमंडा संतोष मिश्रा के द्वारा किया गया टैबलेट मिलने से शिक्षकों के खिले चेहरे बोले टैबलेट मिलने से विभागीय महत्वाकांक्षाओं को गति मिलेगी ब्यक्तिगत फोन में भार कम होगा बीईओ ने बताया की टैबलेट से एमडीएम में बच्चों फेस हाजिरी, देर से आना जल्दी जाने पर लगाम लगेगी एवं सूचनाओं का अभिलेखीय कार्य टैबलेट से किया जाएगा समस्त शिक्षा संबंधी सूचनाओं विभाग के एप भी टैबलेट से चलाए जाएंगे। वितरण में कंपोजिट विद्यालय सरैया अकबरपुर प्राथमिक विद्यालय गढी करौंदी , थानापट्टी रंगामऊ, नवागांव, गोविंदापुर, सुरैचा, भानपुर ,जैतनपुर, प्रताप बेहड़, पताराकला, मलेली विद्यालयों में टैबलेट वितरण किए गए।