तेज आंधी बारिस और ओलाबृष्टि से किसानों की फसलें हुई बर्बाद 

 

मिश्रित सीतापुर / बीते सोमवार को शाम 4 बजे के लग भग तेज बारिस के साथ भारी ओलावृष्टि व आए आंधी तूफान ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया । किसानों की सभी फसले बर्बाद हो गई है । तेज हवाए चलने से गन्ना , धान , अरहर ,तिल्ली खेतों में गिर कर बर्बाद हो गई है । केला आदि की फसले आंधी में टूटकर नष्ट हो गई है । ग्राम पंचायत ततरोई के प्रगतिशील किसान सुधीर गांधी बताते है । कि उन्होने केले की 2 एकड़ फसल लगाई थी । आए आंधी , पानी , तुफान ने पूरी तरह फसल को नष्ट कर दिया है । ग्राम बेलहरी निवासी किसान रमेश विश्वकर्मा , संतोष , रवि कुमार , सियाराम , रघुनंनद ग्राम ततरोई के आजाद , कादीनगर के राघवेंद्र सिंह , बताते है सोमवार को आए तूफान ने किसानो को भुखमरी की कंगार पर ला दिया है । वर्तमान समय धान , तिल्ली , मूंमफली , उरद आदि सभी फसलें तैयार खड़ी थी । जो खेतों में गिरकर पूरी तरह नष्ट हो गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: