पूर्व में दिए ज्ञापन की समस्याओं का समांधान न होने से किसान नेता तहसील प्रांगण में डटे धरने पर 

पूर्व में दिए ज्ञापन की समस्याओं का समांधान न होने से किसान नेता तहसील प्रांगण में डटे धरने पर

मिश्रित सीतापुर / भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामराखन मौर्य ने संगठन के एक दर्जन से अधिक पुरुष और महिला सदस्यों के साथ 4 सूत्री मांगों को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुरूप आज सोमवार को मिश्रित तहसील प्रांगण में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया है। आन्दोलित किसान नेता का आरोप है । कि मिश्रित तहसील के गांव उत्तरधौना के जोत चकबन्दी आकार पत्र 45 में चिन्हित भूमि खास 271 गा.स.672 के रकबा 3•०2 हे. में अनु. जा. के लोगों को आवासीय पट्टे तत्कालीन शासन की नीतियों के अनुरूप दशकों पहले किये गये थे । यह जमीन बन्जर खाता के रूप में निहित है । आरोप के तहत राजस्व निरीक्षक ने दलितों की इस आवासीय पट्टा जमीन को गलत पैमाइश करके ग्राम अर्थापुर मजरा सरैया निवासिनी सुभाषिनी पत्नी सुकेश कुमार पाण्डेय और सुकेश कुमार को तिहद्दे से नाप न करके दलितों के पट्टा पर कब्जा करा दिया है । वहीं अन्य किसानों के खेत को जाने वाला रास्ता को भी बन्द करा दिया है । अपने समर्थकों के साथ धरने पर डटे किसान नेता राजस्व निरीक्षक गोपाल शुक्ला को सेवा मुक्त किये जाने की मांग उठा रहे है। आन्दोलित किसान नेता का आरोप है कि ग्राम गौउवापुर मजरा परसौली में गांव के पूरब खलिहान होते हुये स्वास्थ्य विभाग के उपकेन्द्र तक जाने वाले रास्ते को दबंगों ने जोत कर अपने खेतों में मिला लिया है जिससे अन्य किसानों को अपने खेतों तक जाकर जुताई बुवाई करने और खेतों में खड़ी गन्ना आदि की फसल के जरुरत के कार्य करने में काफी कठिनाई होती है । किसान नेता ने समर्थकों के साथ दिये गये ज्ञापन में यह मांग भी उठाई है कि बच्चों के आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, तथा वरासत और दाखिल खारिज के मामलों को सम्बन्धित लोगों व्दारा लिये जाने वाले सुविधा शुल्क से मुक्त कराया जाय । साथ ही धान क्रय केंन्द्रो की स्थापना कराकर उनमें छोटे किसानों के धान की तौल और खरीद सुनिश्चित कराई जाय । प्रशासनिक स्तर से किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से बचाने हेतु ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है । इस सम्बंध अभी प्रदेश अध्यक्ष रामराखन मौर्य से बात की गई तो बताया है । कि एसडीएम साहब के निर्देश पर धरना समाप्त कर दिया गया है । 20 तारीख को वार्ता होगी अगर सभी बिन्दुओ पर कार्यवाही नही होगी । तो आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: