गांधी नगर में आस्था लाइब्रेरी का उद्घाटन विधायक मनीष रावत ने किया

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सिधौली। कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर में क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत ने आस्था कंपलेक्स में पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनीष रावत ने कहा गाँधी ने कहा कि पुस्तकें घर को दिशा व दृष्टि देती हैं इसलिए भारत के हर घर में पुस्तकालय अवश्य होना चाहिए। चाहे वह छोटा ही क्यों न हो। व्यक्ति के ज्ञान का विस्तार करने के लिए पुस्तके बहुत उपयोगी है। विशिष्ट अतिथि आर डी वर्मा ने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपनी रुचि के अनुसार महंगी पुस्तके नही खरीद पाता तो उसे पुस्तकालय (लाइब्रेरी) के माध्यम से वह सभी प्रकार के पुस्तके पढ़ सकता है और अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकता हैं क्योंकि पुस्तकें पुष्ट ज्ञान देने में सहायक होती हैं। प्रवक्ता चन्द्रशेखर प्रजापति ने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान का खजाना है इसलिए इस खजाने को घर में स्थान देना चाहिए। इस खजाने के प्रयोग करने पर व्यक्ति वैचारिक रूप बलवान हो जाता है फिर वह दुनिया की हर मुसीबत का मुकाबला कर पाने में सक्षम हो जाता है। अध्यक्षता करते हूए राजकीय इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य बिहारी लाल ने कहा कि पुस्तकें व्यक्ति की अच्छी मित्र होती हैं इन मित्रों से घर में पुस्तकालय का सृजन होता है। पुस्तकालय से अध्ययनशीलता को बल मिलता है जिसकी वजह से समाज व देश को प्रतिष्ठा प्राप्त होती है। आस्था स्किल डेवलपमेंट फाउंडेशन के प्रबंधक राकेश कुमार ने कहा लाइब्रेरी का उद्घाटन आयोजन किया गया। लाइब्रेरी में सुरक्षा के तौर पर सीसीटीवी कैमरे और पानी के लिए आरओ वाटर लगाया है। इंटरनेट वाई-फाई, लाइब्रेरी में अखबार, मैगजीन, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तके, ऐतिहासिक पुस्तकें, कानूनी पुस्तकें सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इस मौके परमहेंद्र कुमार सिंह सहायक अध्यापक, मान्यता प्राप्त पत्रकार काज़ी जामी, ऐम कॉलेज के प्रवक्ता कमलेश कुमार, पंकज सिंह कृष्ण क्लासेज डायरेक्टर, शिव पूजन कंप्यूटर टीचर, सीबा, सुनीता चौधरी, सौरभ सिंह, राम सेवक यादव, आलोक सिंह यादव, राजेश कुमार, दीपक सिंह समस्त छात्र छात्राएं आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: