
सीतापुर हरगांव इलाके के तकिया सुल्तानपुर में पांच दिवसीय भीम ज्ञान चर्चा का आयोजन धम्म प्रचारक आर पी गौतम एवं धम्म प्रचारिका जूली बौद्ध लखीमपुर के द्वारा शुभारंभ किया गया। धम्म ज्ञान चर्चा का समापन 18 अक्टूबर को किया जाएगा ,उसी दिन समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष पी पी सिंह अशोक बौद्ध मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे ,जिनका स्वागत सम्मान किया जाएगा । समता सैनिक दल का बढ़ता कारवां में बहन बेटियां महिलाएं नौजवान युवा भाई संविधान बचाओ महा अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
अशोक धम्म विजयदशमी के उपलक्ष्य में आयोजित भीम ज्ञान चर्चा तकिया सुल्तानपुर में धम्म प्रचारिका जूली बौद्ध लखीमपुर जी के द्वारा बुद्ध वंदना एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पांच दिवसीय भीम ज्ञान चर्चा प्रारम्भ की गई। बहुजन समाज को रात दिन जागरूक करने का काम कर रही हैं।
समता सैनिक दल के कमांडरों ने मंच के माध्यम से बताया, सभी बहुुन साथी अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी चाहिए ,अन्य खर्च रोककर अपने बच्चों का नाम विद्यालय में लिखवाना चाहिए बच्चे ही देश का भविष्य है पढ़ लिखकर कोई डॉक्टर ,वकील ,पुलिस, इंजीनियर, आईपीएसअधिकारी बनता है। अपने पिता का नाम रोशन करते है, साथ ही साथ अपने बहुजन समाज का नाम भी रोशन करते हैं। और महापुरुषों के विचारधारा पर चलने की बात कही।
सिद्धार्थ, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, माता रमाबाई ,सम्राट अशोक महान ,पेरियार ललई सिंह यादव सहित अन्य सभी महापुरुषों के जीवन संघर्षों के बारे में बताया गया। समाज में भाईचारा बना कर रखना चाहिए।
संगम सिंह बौद्ध ने कहा की शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा और शिक्षा समाज को आगे बढ़ने का काम करती है । शिक्षा ही सही राह पर ले जाने का काम करती है। बाबा साहब डॉ भीमराव जी का प्रथम जीवन संघर्ष पानी की लड़ाई महार तालाब पर की थी। उसी आन्दोलन में बाबा साहब ने 24 सितंबर 1924 को समता सैनिक दल की स्थापना की थी। समता सैनिक दल के सिपाही हर समय तैयार रहते हैं ,किसी भी मां बहन भाई के साथ अत्याचार होता है तो तुरंत मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान कराने का काम करते हैं। जिला प्रधान महासचिव संगम सिंह बौद्ध, कमलेश भारती, ब्लॉक अध्यक्ष लहरपुर हरद्वारी लाल बौद्ध ,नगर अध्यक्ष हरगांव सुशील बौद्ध ,कमांडर हरगांव मोहित बौद्ध ,ब्लॉक अध्यक्ष हरगांव दीनबंधु बौद्ध ,कमांडर लहरपुर चन्द्रशेखर बौद्ध ,कमांडर लहरपुर नीरज बौद्ध ,कमांडर लहरपुर कमलेश बौद्ध कामेटी अध्यक्ष अरविंद बौद्ध, नितिन बौद्ध ,आशीष बौद्ध ,बबलू बौद्ध, खुशीराम बौद्ध ,आदि समस्त युवा बहन बेटियों महिलाएं हजारों की संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।