
मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के ग्राम बिजनापुर में एक जंगली सुअर ने गांव के बाहर बने मकान में रहने वाले बाबी पुत्र शिवा उम्र एक वर्ष को अनिकेश अपनी गोद में लेकर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था । तभी अचानक एक जंगली सुअर आ गया । और बच्चे को खींच लिया । मौके पर खेल रहे बच्चे चिल्लाने लगे । शोर गुल की आवाज पर गांव के लोग आ गए । तो जंगली सुअर बच्चे को छोड़कर भाग गया । परिजन बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । जहां घायल की मां शीलू ने बताया है । कि गांव के किनारे घर है । पड़ोस से बड़ी नहर निकली हुई है । गन्ने के खेत में पता नहीं कहां से जंगली सुअर आगया है । उसने अचानक हमला कर बच्चे को घायल कर दिया है ।