विपक्षी द्वारा महिला को नहीं दाखिल होने दिया जा रहा है अपने ही घर में

विपक्षी द्वारा महिला को नहीं दाखिल होने दिया जा रहा है अपने ही घर में

जौनपुर/ब्यूरो चीफ /अरुण कुमार दुबे /नैमिष टुंडे

जौनपुर थाना क्षेत्र सुजानगंज ग्राम सभा एकहुआ विधवा महिला सीता देवी पटेल पत्नी स्वर्गी जीतराम कुछ वर्षों के लिए घर से बाहर थी जब अपने घर पर वापस विधवा सीता देवी के पड़ोसी राम लखन पुत्र स्वर्गीय हीरालाल सुमित कुमार विनोद कुमार प्रमोद कुमार पुत्र गाना संतोष पुत्रगण राम लखन आदि लोगों ने सीता देवी का मकान कब्जा कर लिए सीता देवी का कहना हैथाना इलाका सुजानगंज को कई बार लिखित प्रार्थना पत्र दिया कोई कार्यवाही न होने के कारण क्षेत्राधिकार बदलापुर ने आदेशित किया सीता देवी का मकान दिलाया जाए उपदेश समाचार के ब्यूरो चीफ संतोष कुमार ने थाना अध्यक्ष सुजानगंज से बात किया तो थाना अध्यक्ष का कहना है महिला कई वर्षों से घर पर नहीं रह रही थी पड़ोसी ने उपरोक्त मकान के संबंध में दीवानी न्यायालय में वाद दाखिर किया है दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को सीता देवी को उनके विपक्षी सुमित आरती मोना गाली गलौज देते हुए मेरी पीते घर का सामान का क्षतिग्रस्त किया इस संबंध में थाना इलाका सुजानगंज में एक एनसीआर दर्ज हुआ 139 / 2023 धारा 323 504
427 में महिला बहुत डरी हुई है उपरोक्त विपक्षीय घर में दाखिल नहीं होने दे रहे हैं महिला ने आज दिनांक 15 अक्टूबर 2023को बाइट के जरिए अपनी घटना के बारे में सारी घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें