कलश स्थापना के साथ विराजमान हो गई मां शेरावाली

 

पूरालाल/बदलापुर

पूरालाल रविवार को बदलापुर तहसील क्षेत्र के पूरालाल गांव ग्रामीण और इलाकों में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो गया। शनिवार को देर शाम तक बदलापुर और ग्रामीण इलाकों से मां दुर्गा की मूर्तियों की जहां से गाजे-बाजे के साथ मां का जयकारा लगाते हुए मूर्तियां पूजा पंडालों तक पहुंचती रहीं।
रविवार की सुबह से ही शक्ति की भक्ति और उपासना शुरू हो गई और श्रद्धालु मां की भक्ति में तल्लीन हो गये। बड़ी संख्या में लोगों ने व्रत रखा हुआ है।तहसील क्षेत्र के बदलापुर, तहसील क्षेत्र में पूजा पंडाल लगाए गए हैं।यही स्थिति ग्रामीण इलाकों की भी है। बहुत सारे ऐसे गांव हैं जहां एक से अधिक पूजा पंडाल लगाए गए हैं।यह विकास खंड महराजगंज के पूरालाल गांव का दृश्य है जहां एक पूरालाल बाजार में (दुसरा पूजा पंडाल दुबानबस्ती) पूजा पंडाल में पुरोहितों द्वारा पूजन पुष्प,अक्षत, रोली,चंदन, मिष्ठान्न, नैवेद्य के साथ मां भगवती की आराधना शुरू कराई। वैदिक मन्त्रोंत्चार के साथ मिट्टी के कलश में गंगा जल,अक्षत, द्रव्य, हल्दी,पान, सुपारी आदि डालकर मिट्टी की वेदी में जौ मिलाकर कलश स्थापित कराया।इसी प्रकार गजहरमऊ, के ही उपाध्याय बस्ती में दूसरे पंडाल में पुरोहित ने भी कलश स्थापना करवाई।
बदलापुर में और बड़े- बड़े पंडाल स्थापित किये गये हैं और सजावट के लिए दूर तक लाइटिंग की गई है।इन पूजा पंडालों में पूरे नवरात्र में आध्यात्म और भक्ति की बयार जारी रहेगी। जहां रात में जगराते और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें