हम हिंदुस्तानी ट्रस्ट की तरफ से मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
धूमधाम से मनाई गई पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 91 वीं जयंती
‘डॉ.एपीजे कलाम हमारे हीरो’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
शाहगंज/जौनपुर ब्यूरो चीफ /अरुण कुमार दुबे /नैमिष टुंडे
जौनपुर शाहगंज। भारत के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 91 वीं जयंती रविवार को फरीद-उल हक मेमोरियल पी.जी.कॉलेज तालीमाबाद सबरहद में प्राचार्य डॉ.तबरेज आलम की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई। मिसाइल मैन का जन्म जयंती कार्यक्रम ‘हम हिंदुस्तानी ट्रस्ट’की तरफ से मिसाइल मैन डॉ. कलाम की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूर्व राष्ट्रपति की जयंती ‘विज्ञानमुखी शिक्षा दिवस’ के रूप में मनाई गई। महाविद्यालय में ‘डॉ.एपीजे कलाम हमारे हीरो’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम पर पोस्टर,क्विज और भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्शिया खातून, द्वितीय स्थान अभिषेक बरनवाल तथा तीसरे स्थान पर हिमांशु प्रजापति रहे ।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अब्दुल रहमान ,दूसरे स्थान पर अंशिका बरनवाल तथा तीसरे स्थान पर आराधना चौहान रहीं।क्विज प्रतियोगिता में पहले स्थान पर शाहीन बानो ,दूसरे स्थान पर सचिन कश्यप तथा तीसरे स्थान पर अब्दुल रहमान रहे।
जयंती पर प्राचार्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश को कलाम साहब जैसे महान वैज्ञानिकों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि डॉ कलाम के पद चिन्हों पर चलकर भारत विकसित देश बन सकता है। उन्होंने कहा कि आज देश पूरे विश्व में महाशक्ति के रूप में उभर रहा है जो देश के अद्भुत वैज्ञानिक कलाम की देन है जिससे इनकार नहीं किया जा सकता। उनके योगदान को याद करते हुए उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि देश की सुदृढ़ सामरिक स्थिति को देखकर किसी भी देश में भारत से नजर मिलाने की हिम्मत नहीं है। इसके पीछे कलाम साहब का महत्वपूर्ण योगदान है।कार्यक्रम के संयोजक अश्विनी कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में हमारे जीवन में कलाम की प्रासंगिकता है। उनका जीवन सभी भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा।स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।संचालन बीए तृतीय वर्ष के छात्र अब्दुल रहमान ने किया। इस अवसर पर शिक्षक गण ओम प्रकाश चौरसिया ,सूर्य प्रकाश यादव ,डॉ.अनामिका पांडेय, डॉ शिव प्रसाद यादव ,डा निजामुद्दीन, रियाज अहमद ,डॉ संजय यादव , डॉ पूजा रानी, कहकशा मैंम, डॉ राकेश सिंह ,डॉ रविंद्र यादव, डॉ विनय यादव, वेद प्रकाश ,परशुराम विश्वकर्मा, उस्मान अहमद, जाहिद हसन ,मोहम्मद वामिक सहित जय किसान आंदोलन की तरफ से अमर बहादुर, संत बहाल प्रजापति, एडवोकेट मानसिंह ,प्रवेश कुमार, अमन कश्यप, सचिन, रोशन, विष्णु यादव , अब्दुल रहमान व महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।