
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जनपद में देवरिया कसरैला थाना तालगांव निवासी रामशंकर अपनी पत्नी पार्वती का इलाज खैराबाद में स्थित हॉस्पिटल अवध सर्जिकल हॉस्पिटल में डॉक्टर मोहम्म्द् जमीर ने अपने निजी अस्पताल में भर्ती कर पित की पथरी का ऑपरेशन किया था ऑपरेशन होने के तीन चार दिन बाद मरीज को बहुत दर्द और उलझन होने लगी तब राम शंकर ने डॉक्टर को बताया तो डॉक्टर ने कहा कि कुछ नही हुआ है पेट में पानी उतर गया है इसको निकल देंगे सब ठीक हो जायेगा लेकिन तबियत बिगड़ती गई इस तरह डॉक्टर ने 25 दिन भर्ती रक्खा जब मरीज के पेट से पानी निकला तो मै घबरा गया फिर मैने डॉक्टर से कहा तो उहोंने कहा की कहीं ले जाने की जरूरत नहीं है मै ठीक कर दूंगा मरीज भर्ती कटवाने बात कही लेकिन डाक्टर ने भर्ती नही काटी जिससे मरीज को जबर दस्ती लखनऊ विवेकानंद ले जाया गया तो डॉक्टर ने बताया की मरीज के पूरे शरीर में एनफेक्शन फैल गया हैं आप लोगों ने बहुत देर कर दी हैं बहुत कहने पर मरीज को भर्ती कर लिया गया जब जाँच हुई तो पूरे शरीर में इन्फेक्शन फैल चुका था और रात को इतनी तबियत खराब हो गयी की मरीज को वेंटीलेटर पर रक्खना पड़ा चार दिन तक वेंटीलेटर पर इलाज चला लेकिन इन्फेक्सन कम नहीं हुआ और मरीज को दूसरे हॉस्पिटल रेफेर कर दिया लेकिन रास्ते में ले जाते समय उसकी मौत हो गई