मासूम बच्चो के सामने ही कर दी मां की पिटाई न्याय की आस में एस.पी.ऑफिस जाएगी पीड़ित महिला

मासूम बच्चो के सामने ही कर दी मां की पिटाई

न्याय की आस में एस.पी.ऑफिस जाएगी पीड़ित महिला

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

तंबौर/सीतापुर। घटना थाना क्षेत्र तम्बौर के गांव छतांगुर की है, जहां ग्रामीण रामचंद्र व तीरथराम तथा जियालाल के मध्य मामूली कहासुनी के चलते विवाद हुआ था,जिसके बाद तीरथराम व जियालाल आदि ने तम्बौर पुलिस में विवाद को लेकर तहरीर दी थी। तहरीर की सूचना जब हल्के के दरोगा उपेंद्र को मिली तो वे एक कांस्टेबल व दूसरे पक्ष(तीरथराम,जियालाल) समेत प्रथम पक्ष(रामचंद्र) घर पहुंचे। जब हल्का दरोगा प्रथम पक्ष के घर पहुंचे, उस समय रामचंद्र घर पर नहीं था। घर पर केवल उनकी पत्नी व बच्चे ही थे। दरोगा ने पत्नी से रामचंद्र के बारे में पूछा, जिसके जवाब में पत्नी ने जानकारी न होने की बात कही। पत्नी द्वारा रामचंद्र की जानकारी न होने की बात सुनते ही दरोगा उपेंद्र आग बबूला हो गए। बस फिर क्या था साहब ने प्रथम पक्ष के आरोपी रामचंद्र को न पाकर उसकी पत्नी को ही पीटना शुरू कर दिया व इसके साथ ही उन्होंने महिला को जाति सूचक गालियां भी दीं। घटना के वक्त पीड़ित महिला के छोटे- छोटे बच्चे भी थे। क्षेत्र के लोग सुनीता देवी, राधिका,सीमा,रामकली,वंदना,संध्या आदि का कहना है की हल्का दरोगा जब पीड़ित के घर घुसे थे तो उनके साथ कोई भी महिला पुलिस नही थी। पीड़ित महिला का आरोप है कि दरोगा उपेंद्र ने उन्हें बाल पकड़ कर घसीटा भी था। घटना पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि दरोगा उपेंद्र ने द्वतीय पक्ष के लोगों से मोटी रकम वसूलने के बाद ही यह कृत्य किया है। घटना के बाद पीड़ित महिला न्याय की आस लेकर लोधी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कपिल लोधी से मिली, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव कपिल लोधी ने महिला को आश्वासन देते हुए महिला को पूर्ण न्याय दिलाने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि वे घटना को लेकर एसपी ऑफिस जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: