
नैमिष टुडे
एस पी शुक्ला
सीतापुर। विकासखंड बेहटा क्षेत्र तंबौर स्थान पुलिस चौकी पुरानी बाजार पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल तम्बौर की बैठक हुई व्यापारियों ने मुख्य 5 समस्याओं का निदान करने की मांग की1- सोमवार साप्ताहिक बंदी हो तथा पालन न करने वाले दुकानदारों पर 2000 का जुर्माना लगाया जाए, 2- फूड इंस्पेक्टर द्वारा दुकानदारों को जागरूकता संबंधी कार्यक्रम लगाया जाए ना की अनर्गल प्रश्न कर डरा धमका करके अवैध वसूली प्राइवेट आदमी से की जाए भय व डर के कारण दुकान बंद ना हो, 3- ग्राहकों के वाहन खड़ी करने के लिए पुरानी बाजार में पार्किंग का स्थान, बैठने की व्यवस्था, पानी, पेशाब और वॉशरूम की व्यवस्था हो ,4- निकास के लिए सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए ,5- पन्नी कैरीबैग का जुर्माना अकस्मात व्यापारियों पर किया जाता है इसके लिए व्यापार मंडल से संपर्क कर जो भी व्यक्ति पन्नी का व्यापार करते हैं उन पर कार्यवाही की जाए ना की फुटकर व्यापारियों पर ही केवल कार्यवाही हो, व्यापार मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा जो सोमवार तो दुकान खोलते हैं उनको 2000 का जुर्माना भरना पड़ेगा उन्होंने कहा सिर्फ दुकान आवस्यक सामग्री जैसे मीठा की दुकान, मेडिकल स्टोर की दुकान, फल की दुकान ,सब्जी की दुकान सिर्फ यही खुल सकती है दुकान इनके अलावा कोई दुकान अगर खुली पाई गई तो 2000 उसे व्यक्ति को जुर्माना भरना पड़ेगा जिसमें व्यापारी अनिल पटेल, गुड्डू रस्तोगी ,प्रताप रस्तोगी , करीम गौरी,हनुमान गुप्ता,राजू सब्जी, हरिओम रस्तोगी,राजू नाग, अभिषेक जायसवाल,कौशल नाग, रामप्रकाश गुप्ता ,अजीम, सेरू,माता प्रसाद,सुरेश कुमार, ज्ञानेंद्र वर्मा, मोहम्द अहमद, अमरीस स्वीट,सत्यम् जायसवाल,आदि व्यापारी इकट्ठा रहे