
मिश्रित सीतापुर / भारत स्वच्छता मिशन को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार स्वच्छता मिशन चला रही है । गांव गांव अभियान चलाकर लोगों को साफ सफाई रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है । परन्तु ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मी साफ सफाई करने नहीं आते हैं । जिससे गांवो में नालियां चोक चल रही हैं । जगह-जगह गंदगी के अम्बार लगे हुए है । लोगों में संक्रामक बीमारियां पनपने का खतरा उत्पन्न हो गया है । आपको बता दें कि विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत भिखनापुर के मजरा समसापुर में बीते 6 मांह से तैनात सफाई कर्मी महेंद्र कुमार व्दारा साफ सफाई नही की गई है । गांव में जगह जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है । यहां के ग्रामीण कमलेश , रामचेला , छोटू , रोहित , राममिलन आदि दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है । कि गांव में तैनात सफाई कर्मी कभी साफ सफाई करने नही आता है । उसकी सिकायत कई बार खंडविकास अधिकारी और पंचायत सचिव से की गई । फिर भी सफाई कर्मी साफ सफाई करने नही आया । तो ग्रामीणों ने मुख्य मंत्री हेल्पलाइन 1076 व मुख्य विकास अधिकारी से सिकायत की । जिस पर एक दिन सफाई कर्मी ने गांव आकर खाना पूर्ती कर दी थी । तबसे 6 मांह बीत गए है । सफाई कर्मी साफ सफाई करने नही आया है । वर्तमान समय गांवो में मलेरिया वायरल चल रहा है । ग्राम समसापुर में सभी नालियां चोक चल रही हैं । घरों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है । गांव में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं । लोगो में वाइरस जन्य बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है । इस लिए यहां के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए तैनात सफाई कर्मी की जांच कराकर उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है ।