
मिश्रित मिश्रित / मिश्रित वन रेंज क्षेत्र में बीते 3 दिन पहले ठेकेदारों ने बगैर परमिट के नीम जैसे प्रतिबंधित दर्जनों पेड़ों पर वन विभाग की मिली भगत के चलते रातों रात कटवाकर रफा दफा कर दिया गया । जानकारी के मुताबिक वन रेंज क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर निवासी अरुण शुक्ला की बाग में ठेकेदार बगैर परमिट के वन विभाग की महिला फारेस्टर से मिल कर दर्जनों नीम और चार गूलर के पेड़ों को काटाकर साफ करा दिया । इस मांमले जब रेंजर दिनेश गुप्ता से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि बगैर परमिट पेड़ कटान की जानकारी पर जांच करने गए थे । परन्तु ग्रामीणों ने लाठी डंडा बल्लम आदि लेकर जान लेवा हमला कर दिया । जिससे वन फोर्स जान बचाकर वापस चला आया ।