नगर पालिका परिषद लहरपुर के पूर्व सभासद का निधन

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

लहरपुर सीतापुर नगर पालिका परिषद लहरपुर के पूर्व सभासद शाकिर अली का निधन । बीती रात पूर्व सभासद ने ली अंतिम सांस । पूर्व सभासद के निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और उनके अंतिम दीदार के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे । शाकिर अली व उनकी पत्नी दोनों नगर पालिका लहरपुर के सभासद रह चुके हैं । बीमारी के चलते बीती रात उनके आवास पर ही लगभग 60 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया । पूर्व सभासद का व्यक्तित्व और वार्ड वासियों के लिए उनका स्नेह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है शाकिर अली मजाशाह चौराहा पर एक होटल चलाते थे और उनकी विशेषताएं रहती थी कि होटल पर आने वाला कोई भी गरीब व्यक्ति वहां से पैसे के अभाव में भूखा न जाने पाए जिसके चलते वह लोगों की सेवा करने में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देते थे । वार्ड सभासद रहते हुए वार्ड के लिए हर संभव उन्होंने कार्य किया जिसके लिए वह आज भी याद किए जाते हैं ।
मिन्हा खलक ना कुम(अल्लाह ने हमें इसी मिट्टी से पैदा किया), व फिहा नोइदोकुम(और इसी मिट्टी में हम को जाना है) और व मिन्हा नुखरे जोकुम तरतुल उखरा”(और इसी मिट्टी से उठा)। इस तीन दुआ के साथ पूर्व सभासद शाकिर अली को हर व्यक्ति ने तीन बार उन्हें दफनाने के बाद मिट्टी दी। नगर पालिका परिषद लहरपुर के पूर्व सभासद रहे शाकिर अली का बीमार के चलते लगभग 60 साल की उम्र में इंतकाल हो गया था। बीती रात लगभग 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली । दोपहर 1:00 बजे इंदिरानगर स्थित उनके आवास से जनाजा निकाला गया, तो मय्यत को कांधा देने के लिए मजमा उमड़ पड़ा । नगर की प्रसिद्ध मजाशाह दरगाह मस्जिद में नमाज-ए-जनाजा के बाद गुरखेत बाजार कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
इस मौके पर जनप्रतिनिधि पालिका अध्यक्ष, पूर्व पालिका अध्यक्ष, सभासद, पूर्व सभासद, पत्रकार समेत बड़ी संख्या में नगर वासी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: