
सद ना
गोन्दलामाऊ की ग्राम पंचायत आमाघाट का है चार किसानो को आवारा पशु चोटिल कर चुके थे बहुत ही संख्या मे ग्राम पंचायत मे पशु है तब ग्रामीण वासियो ने ग्राम प्रधान एवं वीडियो गोन्दलामाऊ से मिल कर कहा कि गौशाला निर्माण कराया जाए जब नही हुआ तो ग्राम बासियो ने मिलकर ब्लाक मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जिसमे प्रधान एवं वीडियो ब्लाक प्रमुख ने लिखित मे दिया कि खुली बैठक करके गौशाला का प्रस्ताव करूगा खुली बैठक हुई गाना संख्या 298 बन्जर भूमि का प्रस्ताव कर दिया गया तहसील प्रशासन को भेज दिया गया तहसील प्रशासन ने ठंडे बस्ते मे डाल दिया जब कुछ नहोता देख एक आई जी आर एस किया जिसकी संख्या 400154223000934 भारतेन्दु
मिश्र ने किया जिसमे पता चला ग्राम प्रधान सुशील कुमार एवं लेखपाल तत्कालीन लेखपाल मिलकर रिपोर्ट लगादिया जि जमीन चिन्हित कर दिया गया जब कि चिन्हित किया ही नही गया पुनः ग्राम बासी जब खन्ड विकास अधिकारी से मिले कि गौशाला निर्माण कराया जाय तब पता चला कि प
फर्जी तरीके से रिपोर्ट लगा दिया गया
19/9/23 को वीडियो गोन्दलामाऊ ने तहसील प्रशासन से जमीन चिन्हित करने के लिए पुनः पत्र भेजा गया वह भी तहसील प्रशासन ने ठंडे बस्ते मे डाल दिया हे जब उप जिला अधिकारी से फोन पर पूछा गया तो पता चला हमारी जानकारी मे नही है