
मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित में प्रति दिन कम से कम आधा सैकड़ा तक स्ट्रीट व हाई मास्ट लाइटें दिन भर जलती रहती हैं । नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार इन स्ट्रीट लाइटों को प्रति दिन समय पर बंद और चालू नही कराते है । जिससे हजारो यूनिट बिजली प्रति दिन बर्बाद हो रही है । अगर इस बिजली की बचत कर ली जाय । तो उससे आस पास के ग्रामीण इलाके रोशन हो सकते हैं । बिजली कर्मचारियों की मानें तो कम से कम 90 से 100 वाट की बिजली एक स्ट्रीट लाइट में खपत होती है । अगर दिन में भी जलती रहेगी तो एक यूनिट के ऊपर बिजली खर्च हो जाती है । ऐसे में एक स्ट्रीट लाइट से एक यूनिट बिजली प्रति दिन व्यर्थ जा रही है । तो आधा सैकड़ा स्ट्रीट लाइटें जलने से प्रति दिन कितनी बिजली ब्यर्थ हो रही है । सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है ।