
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली मिश्रित की नाक के नीचे कस्बे के अंदर मोहल्ला कालिका पुरवा मजरा मिश्रित देहात की निवासिनी निर्मला देवी पत्नी लल्ला ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल संदर्भ संख्या 40015423066 249 पर शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है । कि वह एक गरीब महिला है । दूसरों के घरों में चौका बर्तन करके अपने परिवार का जीवन यापन करती है । दिनांक 1 अक्टूबर को समय शायं 6 के लग भग पीड़िता की 12 वर्षीय नाबालिक पुत्री गांव के बाहर लकडियां उठाने के लिए गई थी । उसको जाता देख गांव के ही निवासी अनूप पुत्र राजेश , अरुन पुत्र राजेश , उसके पीछे से पहुंच गए । और नाबालिक का हांथ पकड़ कर बाग की ओर जबरदस्ती खींच ले गए । उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे जिस पर वह रोने चिल्लाने लगी । आवाज सुनकर उधर से घास और चारा काट वापस आ रहे लोग मौके पर पहुंचने तो दोनों आरोपी जान माल की धमकी देते हुए भाग निकले । पीड़िता की पुत्री रोती चिल्लाती हुई घर आई उसने घटित घटना की जानकारी दी । परंतु काफी अंधेरा हो जाने के कारण परिवरीजन आरोपियों के घर उलाला देने गए । तो आरोपियों के पिता राजेश ने पीड़िताओं की बात न सुनकर गंदी-गंदी गालियां देते हुए गांव से भगा देने की धमकी देते हुए आमांदा फौजदारी हो गए । इस लिए पीड़ित महिला ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देने के साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर आरोपिओं के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।